कुछ खाएं, पीएं और खरीदें सीधे पहाड़ से

गुलसराय रेस्त्रां ओल्ड राजपुर(डाकपट्टी राजपुर) देहरादून में ओल्ड राजपुर की सैर यूं तो लुभावनी होती ही है लेकिन, यहां कई आकर्षक रेस्त्रां, कैफे सुकून से बैठने और पहाड़ियों के खूबसूरत नजारों से लुभाते हैं।
एक पुराने घर को बिना छेड़ छाड़ के कश्मीर की कुमुद तैमनी जी ने “गुलसराय”(GULASARAI) रेस्त्रां में बदल दिया।कश्मीरी व्यंजन तो स्वादिष्ट है हीं परिवेश और दृश्य आकर्षित करते हैं।
रेस्त्रां की खास बात है,स्थानीय उत्पादों का प्रदर्शन और विक्रय..उत्तराखंड के उत्पाद सहित कुछ अन्य राज्यों के उत्पाद उपलब्ध हैं। महिलाओं के स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित आकर्षक उत्पाद।
कल्पना जी उत्तराखंड के उत्पादों को यहां पर प्रदर्शित और विक्रय के अवसर प्रदान कराती हैं ,स्थानीय महिलाओं को।
विक्रय सेक्शन में टैग लाइन लिखी है.. “सीधे पहाड़ से”
बेरीनाग की चाय. .अल्मोड़ा,मुनस्यारी,धारचूला,मुक्तेश्वर,हरसिल,उत्तरकाशी आदि आदि उत्पाद सीधे पहाड़ से।
पुराने राजपुर की सुबह शाम की सैर..स्वाद और शॉपिंग।


Tags:
No tags found