सलूर गांव में कभी “रुद्राक्ष” तक आइए।

ऊर्जा,उमंग और उल्लास के साथ ऐसी जगहों की सैर सकारात्मक भाव से प्रभाव ला देती हैं…
चंबा से उत्तरकाशी मार्ग पर कांडी खाल के समीप सलूर गांव में “रुद्राक्ष” तक आइए,चंबा से लगभग 27 किलोमीटर।
सूर्योदय ,गंगा की गहराई और हिमशिखरों की ऊंचाई के नजारें,टिहरी झील…,शानदार ग्रामीण परिवेश में विलेज वॉक,हाइकिंग, योग ध्यान के साथ आपके लिए स्थानीय उत्तपादों के स्वाद भरे भोजन के अवसर और सबसे खास शांति में सौंदर्य के साथ रुद्राक्ष का स्पर्श याने सौंदर्य में शिव का आभास है…
गढ़वाल विश्वविद्यालय से पर्यटन की पढ़ाई वर्ष 1990 में पूर्ण की महेश तिवारी ने। स्वरोजगार की पहल के साथ एडवेंचर ट्रैवल कंपनी स्थापित की और अब इसके साथ ही एक और प्रयास .. खास है..


Tags:
No tags found