सरकारी स्कूलों की छवि बदल रहा यह स्कूल।
उत्तराखंड में शिक्षा के क्षेत्र में सरकारी स्कूलों की अव्यवस्था पर हमेशा से सवाल उठता आया है। लेकिन इसी बीच उत्तराखण्ड के जिला बागेश्वर के कपकोट का सरकारी स्कूल ने ये सभी भ्रम तोड़ डाले हैं। हर वर्ष की तरह इस बार भी राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय कपकोट के सभी 41 के 41 बच्चों ने ऑल इंडिया सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा क्वालीफाई किया है। चयनित सभी बच्चों का चयन सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के लिए हुआ है।
आपको बता दें कि यहॉ के कक्षा 5वीं के सभी 41 बच्चों ने क्वालीफाई की है। जो यह बताता है कि इस स्कूल में किस तरह की शिक्षा दी जाती है। ऐसे में इससे पढ़ाई का स्तर का आकलन भी किया जा सकता है। क्योंकि, एक साथ 41 बच्चों का प्रवेश में परीक्षा क्वालीफाई करना अपने आप में ही बड़ी बात है।
छात्र आयुष्मान शाही ने गणित में 150 में से 150 नंबर प्राप्त किए। आयुष्मान शाही ने कुल 300 अंक में से 272 अंक हासिल किए हैं। वहीं शुभम सती ने कुल 270 अंक और गणित में 147 अंक हासिल किए हैं। इसके अलावा प्रांजल ऐठानी, राहुल ऐठानी समेत कई विद्यार्थियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है।
विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य ख्याली दत्त शर्मा खुद इन बच्चों को पढ़ाते नजर आते हैं। जानकारी के मुताबिक वे इन बच्चों को कक्षा एक से तैयार कर रहे हैं। गणित विषय को वे खुद पढ़ाते हैं। जबकि, शिक्षक मंजू गढ़िया, हरीश ऐठानी, दीपक ऐठानी, विनीता चंदा, किरन आर्या, विमला का भी पठन—पाठन में भरपूर योगदान रहता है। यही वजह से है कि यहां के छात्र हर प्रतियोगिता और परीक्षा में अव्वल आ रहे हैं।