देश के सुंदर व स्वच्छ परिसरों में से एक है कैंची धाम।
उत्तराखंड के कुमाऊं अंचल में नैनीताल से लगभग 17 km तथा भंवाली से लगभग 9 km की दूरी पर अल्मोड़ा मार्ग पर अप्रतिम सौंदर्य में स्थापित है बाबा नीम करौली का मंदिर।
सैर with सर्वेश।
आस्था और श्रद्धा के केन्द्र के लिए विश्वभर में ख्याति प्राप्त यह मंदिर देशी विदेशी श्रद्धालुओं/आगंतुकों से वर्ष भर सुसज्जित रहता है। इस मंदिर की विभिन्न विशेषताओं में से एक है परिसर की स्वच्छता और व्यवस्थित वातावरण। मंदिर परिसर अत्यधिक स्वच्छ है, दर्शन की सुलभता भी व्यवस्थित है। नियत स्थान पर प्रसाद का वितरण होता है। आप जो प्रसाद बाबा को अर्पित करना चाहते हैं उसे मंदिर के सम्मुख खोलकर दर्शन करने के उपरांत अपने साथ ले आते हैं। मंदिर परिसर में यदि आपको ध्यान अथवा हनुमान चालीसा का पाठ करना हो तो नियत स्थान पर बैठने का प्रावधान है। नीम करौली बाबा का यह मंदिर आस्था से ओतप्रोत स्वच्छ और सुंदर है।