ट्रैवल टिप्स: ट्रैवल प्लान बदलिए अब..
By Sair Saleeka - May 27, 2024 266 Views
छुट्टियां हैं और आपने यदि पहाड़ों में शीतलता के साथ शांति सुकून के लिए अपना गंतव्य उत्तराखंड चुना है तो ट्रेवल प्लान के साथ डेस्टिनेशन भी बदलिए…
लोकप्रिय हिलस्टेशन मसूरी, नैनीताल का प्लान बाद में फिर कभी बनाइए…
अभी जाइए हिलस्टेशन पौड़ी के आस पास,कौसानी, मानीला, रानीखेत,चिनियानौला, ग्वालदम,चौकोड़ी बेरीनाग,पताल भुनेश्वर, पिथौरागढ़,मुनस्यारी, लोहाघाट,नई टिहरी, चकराता, देवलसारी, जखोली,मयाली आदि आदि गंतव्यों पर।
मुख्य यात्रा मार्ग से हटकर अच्छे संपर्क मार्गों पर आराम से सुरक्षित यात्रा के अवसर प्राप्त करें। वाहनों के काफिले में मत रुकिए ..जहां मन करे वहां रुके और विश्राम करें। भीड़ में न दिखें और भीड़ को न देखे…प्रकृति को देखें।