ट्रैवल टिप्स: ट्रैवल प्लान बदलिए अब..

छुट्टियां हैं और आपने यदि पहाड़ों में शीतलता के साथ शांति सुकून के लिए अपना गंतव्य उत्तराखंड चुना है तो ट्रेवल प्लान के साथ डेस्टिनेशन भी बदलिए…

लोकप्रिय हिलस्टेशन मसूरी, नैनीताल का प्लान बाद में फिर कभी बनाइए…

अभी जाइए हिलस्टेशन पौड़ी के आस पास,कौसानी, मानीला, रानीखेत,चिनियानौला, ग्वालदम,चौकोड़ी बेरीनाग,पताल भुनेश्वर, पिथौरागढ़,मुनस्यारी, लोहाघाट,नई टिहरी, चकराता, देवलसारी, जखोली,मयाली आदि आदि गंतव्यों पर।

मुख्य यात्रा मार्ग से हटकर अच्छे संपर्क मार्गों पर आराम से सुरक्षित यात्रा के अवसर प्राप्त करें।  वाहनों के काफिले में मत रुकिए ..जहां मन करे वहां रुके और विश्राम करें। भीड़ में न दिखें और भीड़ को न देखे…प्रकृति को देखें।


Tags:
No tags found