वाइल्ड लाइफ का लुत्फ उठाइए यहॉ।
By Sair Saleeka - Mar 5, 2024 47 Views
राजाजी नेशनल पार्क के अंतर्गत हरिद्वार से लगभग 10 की. मी. तथा ऋषिकेश से लगभग 20 कि.मी.की दूरी पर है चीला । जिला पौड़ी है लेकिन हरिद्वार और देहरादून,ऋषिकेश के बहुत करीब ।हरिद्वार , ऋषिकेश से यहां तक के मार्ग बेहद खूबसूरत हैं,,, गंगा का सानिध्य तो है ही ।ऋषिकेश की ओर गंगा की नहर तो हरिद्वार की ओर लुभावना जंगल।
यहां तो बस टहलिए,,आराम करिए,,पढ़िए,,,गुनगुनाइए,,आसमान में उड़ने वाले छोटे बड़े मित्रो की अटखेलियां और राजाजी नेशनल पार्क में जीप सफारी का आनंद लीजिए ,,वाइल्ड लाइफ टूरिज्म,,हाथी मेरे साथी,,,,। आवासीय व्यवस्था के लिए सुंदर लोकेशन पर गढ़वाल मंडल विकास निगम का परिसर,,,आकर्षक लकड़ी की कॉटेज,, चहलकदमी की राहें,,
चीला चित्ताकर्षक है।