एनएसएस छात्रों ने किया श्रमदान
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर (चमोली) की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई आजकल जनपद चमोली की मंडल घाटी में मंगलवार को इकाई के शिविरार्थियों ने पर्यटन स्थल मंडल क्षेत्र के प्रमुख स्थानों में सैर सलीका अभियान के तहत वृहद स्वच्छता कार्यक्रम चलाया।
कार्यक्रम अधिकारी डा डीएस नेगी ने बताया कि पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों को आदर्श पर्यटन अचार संहिता का पालन करना चाहिए। उन्होंने पर्यटकों एवं स्थानीय नागरिकों का आह्वान किया कि वे पर्यटन स्थलों पर घूमने अवश्य जाएं मगर प्रकृति को प्रदूषित न करें बल्कि प्राकृतिक दृश्यों का सम्मान करते हुए वहां प्लास्टिक एवं अन्य रासायनिक कूड़ा करकट न फेंके और अन्य को भी प्रेरित करें।
अभियान के अंत में छात्र छात्राओं ने स्वच्छता शपथ ली एवं पर्यटन स्थलों पर सैर सपाटा करने के बजाय सैर सलीका से जाने का संकल्प दोहराया।
इस अवसर पर डॉ वंदना लोहनी, डॉ रचना टम्टा, डॉ मनीष मिश्रा, विक्रम गुसाईं, विनोद राणा, रविंद्र सिंह, मनीषा, निधि, सावन, रागिनी, सौरभ सती, वर्षा, कुलदीप, सहित सौ से अधिक छात्र छात्राएं मौजूद रही।