खास है यहॉं पोस्ट ऑफिस पर्यटन।
उत्तराखंड की सुरम्य गंगा घाटी में स्थित हरसिल का डाकघर सैलानियों के लिए खासा लोकप्रिय है। वर्ष 1980 के दशक में फिल्म जगत के शो मैन राजकपूर इस गंगा घाटी से इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने अपनी फिल्म राम तेरी गंगा मैली की लगभग पचास प्रतिशत शूटिंग हरसिल के आस पास के प्राकृतिक सौंदर्य में ही की।
इसी फिल्म में इस डाकघर को फिल्माया गया तो नायक नरेन के खत का इंतजार नायिका गंगा इसी डाकघर में करती …
हरसिल …गंगा,देवदार के पेड़, सेब के बाग,झरने,जलधाराएं, पंछी,शांति और लोकजीवन तो सिर्फ पच्चीस किलोमीटर की दूरी पर आस्था का धाम गंगोत्री।
हरसिल में आने वाले लगभग सत्तर फीसदी पर्यटक इस डाकघर में आकर तस्वीर खींचना नही भूलते।
क्या आप हरसिल के खुशनुमा वातावरण और अपने सुकून भरे भ्रमण पर कुछ लिख सकते हैं तो लिखिए ,इस डाकघर में जाइए, एक लिफाफा लीजिए और इस डाकघर से करिए पोस्ट अपने मित्रों को..