मसूरी का खास हेरिटेज पोस्ट ऑफिस
By Sair Saleeka - Mar 2, 2024 108 Views
मॉल रोड और कुलड़ी बाजार के मध्य मसूरी का ये खास डाकघर स्तिथ है… इस हिल स्टेशन की पर्यटकों में देश विदेश में लोकप्रियता को बढ़ाने में इसकी अहम भूमिका रही है।असंख्य पत्रों ने यहां से देश विदेश की सैर की और ऐसे ही इस डाकघर के जरिए मसूरी में आगमन किया।यहां की शांति सौंदर्य,कहानियां किस्से पत्रों के माध्यम से पूरी दुनिया में सैर करते रहे… रास्किन बॉन्ड की कहानियां…किताबें दुनिया भर के बच्चों तक पहुंचाने में भी इस खास डाकघर ने अहम भूमिका अदा की..
मसूरी में विरासत की सैर की अनेक राहें हैं..तो मसूरी भ्रमण में थोड़ा समय कीजिए हेरिटेज वॉक…