पर्यटकों को  सैर का सलीका सिखाते हैं त्रेपन कुमार।

उत्तरकाशी जिले के सांकरी गांव के त्रेपन कुमार जी टूरिस्ट गाइड हैं।
केदारकांठा और हरकी दून घाटियों में कराते हैं साहसिक पर्यटन की सैर। पर्यटक गाइड प्रशिक्षण के दौरान गढ़वाल विश्वविद्यालय के पर्यटन विभाग की पहल ” सैर सलीका” से अवगत हुए तो अपने साथियों के साथ इस पहल पर करते हैं प्रयास।
आभार और शुभकामनाएं सैर सलीका अभियान की।

Tags:
No tags found