पर्यटकों को सैर का सलीका सिखाते हैं त्रेपन कुमार।
By Sair Saleeka - Mar 28, 2024 62 Views
उत्तरकाशी जिले के सांकरी गांव के त्रेपन कुमार जी टूरिस्ट गाइड हैं।
केदारकांठा और हरकी दून घाटियों में कराते हैं साहसिक पर्यटन की सैर। पर्यटक गाइड प्रशिक्षण के दौरान गढ़वाल विश्वविद्यालय के पर्यटन विभाग की पहल ” सैर सलीका” से अवगत हुए तो अपने साथियों के साथ इस पहल पर करते हैं प्रयास।
आभार और शुभकामनाएं सैर सलीका अभियान की।